Almora News: 19 वर्षीय युवक और एक किशोर ने मिलकर की थी विद्या के मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी, मामले का खुलासा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के सल्ट थानांतर्गत ​एक विद्या के मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी की घटना का पु​लिस ने खुलासा कर लिया है। इसमें एक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सल्ट थानांतर्गत ​एक विद्या के मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी की घटना का पु​लिस ने खुलासा कर लिया है। इसमें एक आरोपी 19 वर्षीय है, तो दूसरा विधि विवादित किशोर है। चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैसिया की प्रभारी बीना पाल ने गत 24 जुलाई को थाना सल्ट में अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ करने और करीब 3000 रुपये कीमत का इंटेक्स साउंड सिस्टम चोरी किए जाने का अभियोग पंजीकृत किया था। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने शीघ्र इस चोरी का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत को निर्देशित किया गया था। थानाध्यक्ष सल्ट के नेतृत्व में विवेचक गिरीश चंद्र पंत एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सुरागरसी—पतारसी की गई और पता लगाकर चोरी का खुलासा कर दिया। ​इस मामले में 19 वर्षीय युवक अर्जुन सिंह भंडारी पुत्र गोपाल निवासी, ग्राम नैकणा, थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा तथा एक विधि विवादित किशोर आरोपित हुए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की संपत्ति बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह भंडारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया है। अर्जुन सिंह को न्यायालय एवं विधि विवादित किशोर को किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *