बागेश्वर। बस कंडक्टर गोविन्द सिंह नगरकोटी को बस में 1600 रूपए मिले जिसे उसने कोतवाली बागेश्वर में जमा करा दिए है उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के रूपए हो तो वह अपनी पहचान बता कर कोतवाली से पैसे प्राप्त कर लें।
बीते दिन शनिवार को सुबह 11 बजे हल्द्वानी से बागेश्वर को चली बस में सभी सवारियों के बागेश्वर में उतरने के बाद बस कंडक्टर गोविन्द सिंह नगरकोटी पुत्र पूरन सिंह नगरकोटी निवासी खातीगांव तहसील काण्डा को बस में 1600 रूपए मिले। जिसे उसने कोतवाली बागेश्वर में जमा करा दिया है उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के रूपए हो तो वह अपनी पहचान बता कर कोतवाली से पैसे ले सकता है। कोतवाली पुलिस ने बस कंडक्टर गोविन्द सिंह नगरकोटी के इस कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा ऐसे भले व्यक्ति समाज में हमेशा रहने चाहिए।