✍️ संयुक्त टीम को बड़ी सफलता, तस्कर गिरफ्तार
✍️ दूसरी ओर 1.20 लाख की चरस के साथ एक दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में मादक पदार्थों के अवैध धंधे की धरपकड़ तेज हो गई है। चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक डंपर से 160 पेटियां अवैध शराब पकड़ी है, जिसमें एक तस्कर गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत साढ़े पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति को 01.20 लाख रुपये की चरस के साथ दबोचा है।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री के खिलाफ पुलिस अभियान छेड़े हुए है। अभियान के तहत जिले में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की टीमें सक्रिय हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा के सिराड़ बैण्ड के पास डंपर संख्या यूके-01 सीए-0744 को रोककर चेक किया, तो वाहन में चालक राजेश मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई। तलाशी लेने पर डंपर में कुल 160 पेटियों में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। आरोपी राजेश पुत्र स्व. पदम सिंह, निवासी मैझोली मजखाली रानीखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर डम्पर को सीज कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही गई।
चालक ने बताया कि वह इस अवैध शराब को कही स्टाक करके रखना चाहता था, ताकि बाद में ऊंचे दामों में बेच सके। इस बड़ी उपलब्धि पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया है। बरामद शराब की कीमत 05.87 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती व कांस्टेबल राजेश भट्ट शामिल रहे।
01.20 लाख की चरस के साथ एक दबोचा
दूसरी ओर जिले के लमगड़ा थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने 1.181 किग्रा चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगानगर कालेज से 150 मीटर पहले सड़क पर आरोपी राकेश तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी, निवासी ग्राम जलना, पहाड़पानी, थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल के कब्जे से 1.181 किलोग्राम चरस बरामद की। उसे धारा 8/20 NDPS अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बतया कि उसने चरस अपने ही गांव में तैयार की और बेचने के लिए हल्द्वानी की तरफ ले जा रहा था। बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये बताई गई है। एसएसपी ने इसके लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त, उप निरीक्षक संजय जोशी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, देवराज सिंह व दिनेश कार्की, कांस्टेबल भूपाल सिंह शामिल रहे।