Breaking NewsCrimeNational
जोधपुर के फलोदी उपकारागृह से प्रहरियों की आंखों में मिर्ची ड़ालकर 16 कैदी फरार

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के फलोदी उपकारागृह में सोमवार शाम जेल प्रहरियों की आंखों में मिर्ची ड़ालकर 16 कैदी फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार फलोदी उपकारागृह में सोमवार शाम को कैदियों के भोजन की आवाज लगायी थी। भोजन लेने के दौरान ही वहां प्रहरियों के आंखों में मिर्ची एवं सब्जियां फेंककर सोलह कैदी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उपखंड़ अधिकारी, उपपुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने फरार कैदियों को पकडने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग बंगाल चुनाव : टीएमसी नेता के घर पर मिली ईवीएम, अफसर सस्पेंड