AlmoraCovid-19Uttarakhand
Corona Update: अल्मोड़ा में आज कोरोना पॉजिटिव के 16 नये केस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना संक्रमण थमा नहीं बल्कि अभी इसका अस्तित्व बना हुआ है। आए दिन नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज जिले में 16 नये कोरोना पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए।
आज आए नये केसों में 01 ताकुला, 03 द्वाराहाट, 05 धौलादेवी, 02 चौखुटिया, 04 सल्ट एवं 01 भिकियासैंण क्षेत्र से है। अब एक्टिव केसों की संख्या 38 है।