बागेश्वरः हर जिले में 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

👉 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, ट्रायल की तिथियां तय सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद में 08 वर्ष से…

हर जिले में 150-150 बालक व बालिका खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

👉 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, ट्रायल की तिथियां तय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद में 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को जनपद में 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ट्रायल में हर स्तर पर पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं।

इसके लिए चयन ट्रायल 10 जुलाई को सभी न्याय पंचायत व नगर पंचायत, 12 जुलाई को विकासखण्ड, 13 जुलाई को नगरपालिका स्तर पर ट्रायल होंगे जबकि 14 जुलाई को जिला स्तर पर बालिकाओं व 15 जुलाई को बालकों का चयन ट्रायल होगा। खिलाड़ियों के चयन को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संबंधितों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय और हर स्तर पर खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता हो। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिये। जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के चयन ट्रायल हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठन की गयी, जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी होंगे जबकि विकास खण्ड व नगरपालिका स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति होगी।

जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, फर्स्ट एड व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही खिलाड़ियों के प्रत्येक चयन ट्रायल में विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये। खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी, प्राईवेट स्कूल तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे प्रतिभाग कर सकते है, विद्यार्थी उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे तथा विकास खण्ड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि मौसम के दृष्टिगत तिथियों में बदलाव किया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, जिला क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा, अर्जुन सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *