सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सीओ विमल कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग/सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दो मकान मालिकों के खिलाफ 15 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की। वजह ये थी कि इन्होंने अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार रखे हुए थे।
अभियान के दौरान चेकिंग में पाया गया कि दो मकानों में बिना सत्यापन के किराएदार रखे गए हैं। इस पर मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया। एक मकान मालिका का 5000 रुपये का नकद चालान व दूसरे मकान मालिक का 10,000 का कोर्ट चालान किया गया। इस दौरान पुलिस ने कई फड़-फेरी, रेड़ी व ठेली लगाने वालों तथा मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही अपील की गयी कि बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार न रखें। किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।