HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में 1413 अभ्यर्थियों ने नहीं दी पीसीएस मेंस की परीक्षा

हल्द्वानी में 1413 अभ्यर्थियों ने नहीं दी पीसीएस मेंस की परीक्षा

हल्द्वानी| आज हल्द्वानी के चार परीक्षा केन्द्रों में पीसीएस मेंस की परीक्षा हुई। जिसमें 1413 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 2605 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

हल्द्वानी में पीसीएस मेंस परीक्षा के प्रथम दिन 4 परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में 1309 और दूसरी पाली में 1296 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हल्द्वानी शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में कुल 4 परीक्षा केंद्र में 2009 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से पहली पाली की परीक्षा में 1309 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 700 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 1296 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 713 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि पीसीएस मेंस की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे चारों परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई।

26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सहित मजिस्ट्रेट के निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन की परीक्षा संपन्न की गई।

काठगोदाम से चलने वाली नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव- पढ़ें खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments