GOOD NEWS ALMORA: प्रदेश स्तर पर अल्मोड़ा के 12 बच्चों ने कमाया नाम, आनलाइन प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, 3 मार्च को होंगे सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा आनलाइन कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम आ चुके हैं। प्रतियोगिताओं में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा आनलाइन कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम आ चुके हैं। प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर अल्मोड़ा जिले के 12 बच्चों ने धाक जमाई है। इनमें से 10 छात्राएं हैं। दो छात्राओं ने ​राज्य स्तर पर द्वितीय व 10 बच्चों ने तृतीय स्थान पाया है।
अल्मोड़ा के सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) विनोद कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि निबंध, चित्रकला, स्लोगन व वीडियो प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर अल्मोड़ा जिले की भावना आर्या व हर्षिता जोशी ने द्वितीय तथा निर्मला रावत, कृष्णा, कसक मेहरा, खुशी बिष्ट, वैष्णवी दत्त, आशा पांडे, कल्पना अधिकारी, भावना त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह शील, तुषार कड़ाकोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के इस चयन पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम बीएल फिरमाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आर्या समेत कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
3 मार्च को डीएम के हाथों होंगे सम्मानित
सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) विनोद कुमार राठौर ने बताया कि उक्त बच्चों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के लिए आगामी 3 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के बहुद्देश्यीय हॉल मेंं कार्यक्रम होगा। जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्री राठौर ने बताया कि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2500 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *