इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस में सवार 11 साल की एक बच्ची बस में खिड़की से बाहर सिर निकालकर उलटी कर रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से उसका सिर कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बस में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में जा रही थी। घटना देशगांव चौकी के रोशिया फाटे के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि बस सुबह 8 बजे खंडवा से निकली थी और 9 बजे के करीब रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने ओवर टेक किया और क्रॉस करने लगा, जिससे वह बस से टकराते हुए निकला। इसी बीच बस में सवार 11 साल की बच्ची तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी थी, तमन्ना का सिर खिड़की के बाहर था, जो बस और ट्रक की टक्कर की चपेट में आ गया। इससे बच्ची का सिर धड़ से अलग हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है और वहीं ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया है। ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से Click Now
तमन्ना का परिवार खंडवा की बंगाली कॉलोनी की गली नंबर-3 में रहता है। वह घर में सबसे छोटी थी। तमन्ना की चाची ने बताया बच्ची अपनी मां और बड़ी बहन के साथ खाला की शादी में बड़वाह जा रही थी और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि तमन्ना को साइकिल चलाने का शौक था। परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। तमन्ना के पिता हैदर कृषि उपज मंडी में हम्माली करते हैं और मां लोगों के घर झाड़ू-पोंछे का काम करती हैं।