बिग न्यूज : भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी सेना के तीन स्पेशल कमांडो सहित 11 जवान ढेर, कई बंकर तबाह, एलओसी में युद्ध के से हालात

सीएनई न्यूज नेटवर्कबगैर किसी उकसावे पाकिस्तानी सेना की एक्शन टीम द्वारा भारत पर मिसाइलों से हमला करने का बदला भारतीय सेना ने लेते हुए पाकिस्तान…

सीएनई न्यूज नेटवर्क
बगैर किसी उकसावे पाकिस्तानी सेना की एक्शन टीम द्वारा भारत पर मिसाइलों से हमला करने का बदला भारतीय सेना ने लेते हुए पाकिस्तान के तीन स्पेशल कमांडों सहित 11 सैनिक ढेर कर दिये और कई बंकरों को तबाह कर डाला। केरन, पुंछ और उरी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन पाकिस्तान को भारी पड़ा है।
आपको बता दें कि गत दिवस भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में पाकिस्‍तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम करते हुए सरहद पार की कई चौकियों, बंकरों, लॉन्च‍िंग पैड, आयुध एवं तेल डिपो को भी तबाह कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी फोर्स के जवान पीठ दिखाकर भाग खड़े हुए। आपको बता दें कि दीपावली से पूर्व पाकिस्तान ने अपनी हरकतों की वजह से एलओसी पर युद्ध के से हालात बना दिये हैं। पाक सेना ने ने मिसाइलें दाग कर एक सात वर्षीय बच्चे समेत चार आम नागरिकों की जान ले ली। भारतीय सेना के कई जवान भी घायल बताये जा रहे हैं। एक सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाक सेना की एक टीम ने भारतीय इलाके में घु़सपैठ की कोशिश की। अग्रिम इलाके में तैनात भारतीय जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके तीन कमांडो मार गिराए। केरन में मुंह की खाने से हताश पाक सेना ने कुपवाड़ा जिले में टंगडार व नौगाम सेक्टर के अलावा बांडीपोर के गुरेज में भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने तोप और मोर्टार से गोले दागे। इसमें नौगाम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद और कांस्टेबल वासु राजा घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *