शक्तिफार्म : लालकुआं व शक्तिफार्म के घने जंगल के बीच राजपाल देवता मन्दिर में 11 दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन
नारायण सिंह रावत
शक्तिफार्म। लालकुआं व शक्तिफार्म के घने जंगल के बीच स्थित राजपाल देवता के मन्दिर में प्रतेक वर्ष की भाती इस वर्ष भी 11 दिवसीय संगीत मय शिव पुराण कथा का आयोजन बौड़ खत्ता, खमारी खत्ता, डौली खत्ता, रेखाल खत्ता, होराई खंत्ता, आनंद नगर, शक्तिफार्म, बसगर, शान्तिपूरी, बिंदुखत्ता व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। कथा वाचक व्यास, नवीन चंद्र पांडेय शास्त्री हल्द्वानी वालों ने कहा कि भगवान महादेव पूजा करने से बहुत प्रसन्न होते है। ओर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। भक्त लोग शिव महापुराण पार्थिंव पूजा अपने घरों में करते है। जिससे उनके घरों में धन व पुत्र की प्राप्ति एवं सुख शांति का वाश होता है। 24 हजार श्लोकों के माध्यम से शिव पुराण का व्याखान किया है। शास्त्री ने कहा कि शिव का एक नाम पशुपति नाथ भी है। घन घोर जंगल में शिव पुराण से जंगली जानवरों के जैसे बाघ टाइगर हाथी भालू व अन्य जंगली जानवरो के कानों तक आवाज जाने से उनके मन को भी शान्ति मिलती है। इस मौके पर सुंदर सिंह, कुंदन सिंह, प्रताप सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, आनंद सिंह, पुरन सिंह, बिशन सिंह, जीवन सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।