सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में आनंदी अकादमी के 11 बच्चे क्वालीफाई

501

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में आनंदी अकादमी के 11 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, हालांकि अभी मेडिकल आदि के बाद उनकी मेरिट सूची तैयार होगी।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अकादमी के छात्र कृष्णा भौर्याल, दक्षेश कोरंगा, कृतिका बिष्ट, लक्ष्य राणा तन्मय नैलवाल, ध्रुव धामी, जलज तेजवान, दीपांशु भट्ट, विद्या देवली, वैभव मेहरा और युवराज को सफलता मिली है। विद्यालय प्रबंधक मनमोहन सिंह भाकुनी ने कहा कि शिक्षकों का बेहतर योगदान है। भविष्य में अन्य परीक्षाओं के लिए भी छात्र तैयार हैं। प्रधानाचार्य गौरव पंत, शिक्षिका नेहा परिहार, मीनाक्षी कांडपाल, योगिता नगरकोटी, किरन शाही, रजनी असवाल, पंकज जोशी आदि ने प्रशंसा व्यक्त की है। उधर, जीआइसी बोहला के छात्र सौरव मेहता ने भी परीक्षा क्वालीफाई की है। उनके पिता किशन सिंह मेहता और माता लीला देवी ने खुशी व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here