सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यातायात के नियमों पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। दो दिन के भीतर 107 चालान किया है। इसके अलावा दो वाहन सीज किए हैं।
कई लोगों के चालान
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने गत दिनों समीक्षा बैठक में पुलिस को ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद जिले की पुलिस सख्त हो गई है। पिछले दो दिन के भीतर 107 चालान किए हैं। इसमें कूड़ा फैंकना, थूकना प्रतिषेध अधिनियम में कुल 17 चालान किए गए। कोविड के कुल 11 चालान किए गए। कोटपा अधिनियम में कुल 26 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 19 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 36 लोगों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें से दो वाहनों को सीज किया गया।
शराब के साथ पकड़ा
कपकोट। कपकोट पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दोरान नरेंद्र मेहता पुत्र हरी सिंह मेहता निवसाी गैरखेत के पास से 13 बोतल अवैध शराब बराबद हुई है। वह गोलना क्रशर के पास पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
लापता महिला बरामद
गरुड़: घर से लापता एक महिला को पुलिस ने छह घंटे के भीतर बरामद किया है। उसकी काउंसिलिंग के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। बीते बुधवार की देर रात बैजनाथ क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि उनकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई है। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। महिला के स्वजनों और परिचितों से संपर्क किया। गुरुवार को उसे बस स्टेशन से बरामद किया गया। टीम में उपनिरीक्षक गोविंद बल्लभ भट्ट, कांस्टेबल गणेश राम, चंपा तिवारी आदि शामिल थे।