आर्य समाज में महर्षि दयानन्द के 200वें जन्म वर्ष का उत्सव
CNE REPORTER/अल्मोड़ा। आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने और महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में, सोमवार को आर्य समाज अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें शुगर और बीपी की जाँच के साथ-साथ निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों को लेकर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। प्राधिकरण की सचिव शशि शर्मा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।
चिकित्सकों और गणमान्य सदस्यों का सम्मान
चिकित्सा शिविर में डॉ. विशाल शर्मा (फिजिशियन), दंत चिकित्सक डॉ. सन्तोष बिष्ट, जीशान अली और लता बिष्ट ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। आर्य समाज के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने महर्षि दयानन्द के योगदान को याद करते हुए चिकित्सकों और विद्वान न्यायाधीशों का आभार व्यक्त किया।
आर्य समाज के वरिष्ठतम सदस्य मोहन सिंह रावत और वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. सन्तोष बिष्ट को सम्मानित किया गया। डॉ. विशाल शर्मा और उनकी टीम को महर्षि दयानन्द द्वारा लिखित प्रतिष्ठित ग्रन्थ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ भेंट किया गया। आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी और गौरव भट्ट ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

