हल्द्वानी : तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे, सरकार की नाकामियों पर आप पार्टी का विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के आह्वाहन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुद्ध पार्क तिकोनिया चौराहा पर तीरथ सरकार के 100…




हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के आह्वाहन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुद्ध पार्क तिकोनिया चौराहा पर तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने एवं सरकार की नाकामियों पर अपना विरोध दर्ज करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

जिसमें भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल की इस भयावह: स्थिति में राज्य सरकार कि पोल खुल गई है जहां राज्य सरकार द्वारा आम जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए जिसमें वह हर मोर्चे पर विफल होते हुए नजर आई है। आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड की जनता को केवल छलने का कार्य ही किया है।

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां ये रहीं महिलाओं के पहनावे पर ज्ञान, कितने बच्चे पैदा करें और उसके अनुसार कितना सरकारी राशन पाएं, 200 वर्षोँ तक भारत अमेरिका का गुलाम रहा जैसा इतिहास का ज्ञान, बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा और कोरोना काल में कैसी अव्यवस्थाएं रही ये सभी तीरथ सरकार की उपलब्धियां रहीं हैं। इसके अलावा कोरोना काल में चिकित्सीय व्यस्थाओं की कमी हो या राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम का हाल जनता के सामने है, कोरोना काल में भाजपा की डबल इंजन सरकार का चेहरा जनता के सामने आ गया है। जिसका बदला उत्तराखण्ड की जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लेगी।

मौके पर पुष्कर बिष्ट, दीप पाण्डे, देवेश कुमार, श्रीकांत खण्डेलवाल, रमेश काण्डपाल, नरेन्द्र कुमार, उमेश राणा, लक्ष्मी, फ़ईम, दीपक, समी क़ुरैशी, राजकुमार, योगेश, अज़हर, मारूफ, गुरविंदर, लकी, हरेन्द्र, काशी, प्रमोद, मनोज आदि उपस्थित थे।

दिल्ली ब्रेकिंग : कोरोना काल में सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *