HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: 10 खिलाड़ियों ने ताइक्वाण्डों में जीता गोल्ड मेडल

Bageshwar: 10 खिलाड़ियों ने ताइक्वाण्डों में जीता गोल्ड मेडल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के दौरान शुक्रवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। जिसमें दिवस, शाहिल, सुमित, कल्पेश, कुनाल, प्रदीप, दिवाकर, उज्जवल, दिनेश, प्रशांत ने गोल्ड मेडल जीता। उन्हें युवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

खेल महाकुंभ के तीसरे दिन इंडोर स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो में 33-37 किलोभार में दिवस सिंह, ललित सिंह, प्रियांशु, गोकुल, 37-41 में शाहिल कनवाल, रोशन दानू, नमन मेहरा, तनुज दानू, 41-45 में सुमित नयाल, कमलेश मेहता, करन गढ़िया, उमेश दानू, 45-49 में कल्पेश रावत, प्रियांशु कार्की, योगेश कार्की, दिव्यांशु गोस्वामी, 49-53 में कुनाल नेगी, परिक्षित, निशांत गढ़िया, अमन मेहता, 48-51 में दिवाकर कुमार, नितिन बघरी, चंदन दफौटी, नवनीत पांडे, 51-55 में विनय गोस्वामी, राहुल पांडे, डेविड ड्यारकोटी, 55-59 में बबलू खेतवाल, कार्तिक पांडे, शिवम कबडोला, सचिन रावत, 59-63 में सिद्धात दानू, तरुण दफौटी, वेदांत जोशी, 63-68 में प्रियांशु पाठक, रोहित बड़ती, 69-74 में हिमांशु पांडे मयंक कुमार क्रमश: रहे। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, अजय चंदोला, ललित बिष्ट आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub