नागालैंड में सुरक्षा बलों के अभियान में 10 नागरिकों की मौत, 1 जवान शहीद – शाह ने जताया दुःख, SIT करेगी जांच

कोहिमा/नई दिल्ली। नागालैंड के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऐसे कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई है, जिन…

कोहिमा/नई दिल्ली। नागालैंड के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऐसे कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई है, जिन पर एनएससीएन (के) के अंडरग्राउंड कैडर होने का शक था। सुरक्षा बलों के इस अभियान के दौरान एक जवान शहीद हुआ है और 20 अन्य घायल भी हुए हैं।

सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए रविवार को जारी एक बयान में कहा, “विद्रोहियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर नागालैंड में मोन जिले के तिरु नामक इलाके में एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी।”

बयान में कहा गया, ‘इस घटना और उसके परिणाम पर हमें खेद है। लोगों की जान जाने के इस दुर्भाग्यपूर्ण कारण की गहराई से जांच की जाएगी और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।’

बड़ी खबर : दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

शाह ने नागालैंड की घटना पर दुख व्यक्त किया, एसआईटी करेगी जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त किया है जिसमें कथित रूप से सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दस आम लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना में सुरक्षाबलों के एक जवान की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

शाह ने कहा है कि इस घटना की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जाएगी और इस मामले में जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। शाह ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “नागालैंड के ओटींग में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुख पहुंचा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय विशेष जांच दल इस घटना की जांच करेगा और पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।”

नागालैंड के मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है। नागालैंड के ओटिंग गांव में शनिवार शाम चार बजे सुरक्षा बलों के साथ कथित मुठभेड़ में 10 आम लोगों के मारे जाने की खबर है।

US Nagar : एसएसपी ने किए निरीक्षकों के तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती

उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *