लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए 120 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वही पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी. आर. वर्मा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
वहीं चलाए गए अभियान के दौरान बिंदुखत्ता चौकी क्षेत्र के हल्दूधार के पास से एक शराब तस्कर हरीश आर्य निवासी हल्दूधार बिंदुखत्ता को 75 पाउच के साथ गिरफ्तार तो वही दूसरी और लालकुआं नगर के गांधीनगर वार्ड नम्बर दो से समीर हलदर निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं को 45 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर, कांस्टेबल तरुण मेहता, सुरेश प्रसाद, आंनदपुरी, राजेश कुमार और महिला कांस्टेबल गीता जोशी शामिल रहे।
इधर कोतवाली प्रभारी डी. आर. वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को नशे का कारोबार करते हुए देखने पर उसकी सूचना पुलिस को दें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के सौदागरों को किसी भी रुप में बख्शा नहीं जाएगा।