Almora Breaking: फर्जी नंबर प्लेट वाले कैंटर से पकड़ा 08 लाख का लीसा

— कैंटर चालक गिरफ्तार, वाहन हुआ सीजसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएसओजी एवं भतरौंजखान पुलिस की संयुक्त टीम ने 270 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। जिसकी कीमत 08…




— कैंटर चालक गिरफ्तार, वाहन हुआ सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एसओजी एवं भतरौंजखान पुलिस की संयुक्त टीम ने 270 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। जिसकी कीमत 08 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने होशियारी दिखाते हुए कैंटर में फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी।

आज थाना भतरोंजखान पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने भिकियासैंण चौकी तिराहे पर चेकिंग की। इसी दौरान कैंटर संख्या UK 04CB 6686 को रोककर चैक किया, तो कैंटर में करीब 08 लाख रुपये कीमत का 270 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने कैंटर चालक रिजवान अहमद पुत्र इलियास अहमद निवासी इंदिरा नगर थाना पुल भट्टा, उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर थाना भतरोंजखान में उसके खिलाफ धारा 26/42 वन अधिनियम व 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। साथ ही कैंटर सीज किया गया है।

थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि चेकिंग में पाया गया कि चालक रिजवान अहमद ने कैंटर में UK 04CB 6686 की फर्जी नंबर प्लेट लगायी थी, कैंटर का वास्तविक नंबर UK 06CB 8111 है। वह इस लीसे को देघाट से हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी भिकियासैण मदन मोहन जोशी, आरक्षी शमीम अहमद, सुरेश कोरंगा व विरेन्द्र सिंह बिष्ट शाामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *