अल्मोड़ा ब्रेकिंग: यहां कलमट में छिपाई थी 08 पेटी शराब, एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के लमगड़ा थाना पुलिस एवं एफएसटी टीम की संयुक्त चेकिंग में 08 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। यह शराब एक एक…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के लमगड़ा थाना पुलिस एवं एफएसटी टीम की संयुक्त चेकिंग में 08 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। यह शराब एक एक कलमट में रखी गई ​थी, मगर पुलिस की पैनी निगाह कलमट के अंदर तक जा पहुंची।
मामला लमगड़ा थानांतर्गत का है। जहां चेकिंग में धौलगड़िया तिराहे के पास सड़क के कलमट से 08 पेटी देशी व विदेशी शराब पकड़ी गई। यह शराब बहादुर सिंह निवासी लमगड़ा के कब्जे से बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 33,600 रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शराब को अधिक दामों में बेचने के उद्देश्य से एकत्र किया गया था। शराब बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी एफएसटी आशीष कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह सामंत व सुनील धानिक, कांस्टेबिल जितेंद्र सिंह, एचजी सुरेश आर्या आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *