✒️ अब्दुल मलिक व उसके बेटे मोईद समेत अन्य वांछितों के पोस्टर चस्पा
✒️ पुलिस कार्रवाई लगातार जारी, संभावित ठिकानों पर तलाश जारी
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: यहां बनभूलपुरा हिंसा के दंगाईयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इधर 06 उपद्रवी और गिरफ्तार कर लिये गए हैं। मामले में अब तक गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 74 हो गई है। इधर दूसरी ओर अब्दुल मलिक व उसके बेटे अब्दुल मोईद समेत अन्य वांछितों के पोस्टर सीमावर्ती जिलों व थानों में चस्पा कर दिए गए हैं।
गत 08 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिए जाने के मामले थाना बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास दबिशें दी और दर्ज मुकदमों के तहत 68 उपद्रवियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। यहां तक कि उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये जा चुके हैं। अभी भी कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने इस हिंसक घटनाक्रम में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 06 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
अब तक मामले में कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 74 हो गयी है। आज गिरफ्तार उपद्रवियों में सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद, निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान, थाना बनभूलपुरा, उमेर पुत्र स्व. राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा, समीर पुत्र स्व. मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल, फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा, जिशान पुत्र स्व. जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा व गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा शामिल हैं।
वांछित आरोपियों के पोस्टर चस्पा
बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत अन्य के विरुद्ध जारी पोस्टर सरहद के जिलों व अंतराष्ट्रीय सीमाओं में चस्पा कर दिए हैं। अन्य उपद्रवियों की तलाश लगातार की जारी है। वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं। नैनीताल पुलिस ने घटना में आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद समेत अन्य वांछित उपद्रवियों के पोस्टर को नैनीताल से सटे जिलों और अंतर्राष्ट्रीय सीमा में पड़ने वाले थानों में चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं।