—सड़क पर निर्माण सामग्री उढ़ेलकर डाली बाधा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने नगर के धारानौला सड़क मार्ग पर चेकिंग की। इस दौरान आधा दर्जन जगहों पर रेता, बजरी, ईंट व पत्थर सड़क पर उढ़ेली मिली। जो यातायात में बाधक बन रही थी। इस पर संबंधित 06 भवन स्वामियों का करीब 60 हजार रुपये का चालान कर डाला और चालान न्यायालय को भेजे गए।
चौकी प्रभारी ने दुगालखोला, ऑफिसर्स कॉलोनी व राजपुरा में मुख्य सड़क के किनारे रेता, बजरी, ईंट व पत्थर आदि निर्माण सामग्री पड़ी मिली। 06 भवन स्वामियों द्वारा डाली गई यह निर्माण सामग्री मुख्य सड़क में यातायात में बाधा बन रही थी। जिससे वाहन चालकों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर पुलिस ने 06 भवन स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस पुलिस अधिनियम के तहत कुल 60,000 रुपये के चालान कर न्यायालय को भेजे गए। इसके साथ ही सभी को भविष्य में निर्माण सामग्री मुख्य मार्ग पर नहीं डालने की हिदायत दी गई।