अल्मोड़ा: 07.23 लाख के गांजे के साथ 05 युवक दबोचे

✍️ अल्टो कार से 1.08 लाख की शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार ✍️ मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

07.23 लाख के गांजे के साथ 05 युवक दबोचे

✍️ अल्टो कार से 1.08 लाख की शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
✍️ मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर जिले में पुलिस लगातार पैनी निगाह रखते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में सल्ट थाना अंतर्गत 05 युवकों को 07.23 लाख रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ दन्या थाना अंतर्गत एक अल्टो कार से 1.08 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की। आरोपी को भी पकड़ लिया है।

जिले के सल्ट थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में कालीगांव से 200 मीटर आगे डोटियाल जाने वाली सड़क पर 05 युवकों को पीठ में पिठ्ठू बैग लगाकर आते हुए देखा। उन पर संदेह हुआ, तो पांचों युवकों को रोककर उनके बैग चेक किए। तो पांचों युवकों के 05 पिट्ठू बैगों से कुल 48.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पांचों युवकों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की। इन युवकों ने पुलिस को बताया कि वह गांजा आसपास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

गिरफ्तार युवकों में अजय कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह, गौरव पुत्र वीर सिंह, अमन कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासीगण ग्राम निजामगढ़, पतरामपुर, थाना जसपुर, जिला उधमसिंहनगर तथा जिशान अंसारी पुत्र मौहम्मद अली व मो. शौकीन पुत्र निजामुद्दीन निवासीगण पतरामपुर थाना जसपुर जिला उधमसिह नगर शामिल रहे। इनके कुल 07.23 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ। इस पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह, दीपक कुमार व संजू कुमार शामिल रहे।
1.08 लाख की शराब पकड़ी

जिले के दन्या थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के तहत पनुवानौला के पास अल्मोड़ा की तरफ जा रही अल्टो कार संख्या UK 01B-1070 को चेक किया, तो उसके वाहन चालक दिगम्बर सिंह सुयाल पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी-पनुवानौला दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से 25 पेटियों में से 1200 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद की। चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। बरामद शराब की कीमत 1.08 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के साथ अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी व कांस्टेबल पवन थ्वाल शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *