HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: 05 किलो 788 ग्राम चरस बरामद, चार गिरफ्तार

Bageshwar Breaking: 05 किलो 788 ग्राम चरस बरामद, चार गिरफ्तार

— एसओजी की बड़ी सफलता, 10 हजार रुपये का इनाम
— चरस की तस्करी करने उत्तर प्रदेश से पहुंचे थे पहाड़

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
​जनपद में नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान के तहत एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी की टीम ने 5 किलो 788 ग्राम चरस के साथ 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ये चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद बागेश्वर को भी नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को चरस व स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी की देखरेख में एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान यहां आरटीओ आफिस के समीप वाहन संख्या UK 08X 1825 को रोका, तो वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने शक होने पर चेकिंग की, तो वाहन में सवार लोगों के कब्जे से 5.788 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र दिलावर सिंह निवासी दोघट, प्रवेन्द्र कुमार राठी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी हिम्मतपुर सजती, संजीव कुमार पुत्र सहदेव सिंह निवासी तुंगाना छपरौली व जगफूल सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी तुंगाना छपरौली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश को चरस की अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एपीडीएस एक्ट में मामला दर्ज कर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। एसओजी टीम में कुंदन रौतेला, रमेश सिंह ,राजेश भट्ट, बसंत पन्त, चन्दन कोहली, इमरान खान, संतोष सिंह आदि शामिल थे।
चरस/स्मैक के 26 मामले दर्ज

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि जनपद में अवैध चरस व स्मेक के इस साल अब तक कुल 26 मामले दर्ज हो चुके हैंं जिसमें 26.788 किलोग्राम चरस बरामद हुई है और 90 ग्राम से अधिक स्मेक पकड़ी गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments