— महिला ने लगाया आरोप, एसपी से न्याय की गुहार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तिलाड़ी निवासी एक महिला ने कपकोट ब्लॉक के भनार गांव के एक युवक पर बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। 04 लाख रुपये के बाद भी न तो बेटे को नौकरी मिली और न ही रकम वापस मिली। आरोप है कि अब रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी अलग से दी जा रही है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की जांग की है।
ग्राम तिलाड़ी भैरूचौबट्टा निवासी नीमा देवी पत्नी सुंदर लाल ने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि भनार तोक निवासी एक व्यक्ति ने चार साल पहले उसके बेटे महेश कुमार को नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। उसने अपने बैंक खाते से दो किस्तों में चार लाख रुपये की रकम दे दी। चार साल बीत जाने के बाद भी बेटे को नौकरी नहीं मिली।
जब बेटे को नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने अपना धन वापस मांगा, तो आरोप है कि उस व्यक्ति ने इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कहा है कि उसने अपना जेवर बेचकर धनराशि जुटाई थी। अब उसे जान का खतरा भी बना हुआ है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।