सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नामित व्यय प्रेक्षक ने व्यय रजिस्टरों समीक्षा के लिए बैठक आहूत की, मगर कुल 07 प्रत्याशियों में से 04 प्रत्याशी/एजेंट गैरहाजिर रहे। जिन्हें नोटिस भेजा गया है।
मालूम हो कि लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नामित व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने गत दिवस कलेक्ट्रेट में बैठक कर चुनाव प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों की समीक्षा की थी। बैठक में कुल 07 प्रत्याशियों में से सिर्फ 03 प्रत्याशियों के एजेंट हाजिर हुए जबकि 04 प्रत्याशी/एजेंट गैरहाजिर रहे। इसके बाद मुख्य कोषाधिकारी/व्यय अनुवीक्षण नोडल पूजा नेगी ने बताया कि अनुपस्थित प्रत्याशियों को रिटर्निग अधिकारी की ओर से नोटिस भेजा गया है। वहीं तीन प्रत्याशियों के लेखा मिलान में भी कमियां पाई गई हैं। उन्हेें भी कमियों को सुधारने के लिए नोटिस भेजा गया है।