राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर में मारी बाजी

✍️ बागेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में अल्मोड़ा दूसरा व पिथौरागढ़ तीसरा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज समापन हो…


✍️ बागेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में अल्मोड़ा दूसरा व पिथौरागढ़ तीसरा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। प्रतियोगिता में बागेश्वर जिले ने 33 स्वर्ण, 13 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।

इंडोर स्टेडियम बागेश्वर में तीन दिवसीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता का समापन मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन व उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया। प्रतियोगिता में 9 जिलों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा ने 8 स्वर्ण, 6 और 11 कांस्य पदक जीतकर दूसरा और पिथौरागढ़ ने 8 स्वर्ण, 5 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बागेश्वर , अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, चमोली और देहरादून जनपदों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इंडोर स्टेडियम में गुरुवार देर रात तक मुकाबले चलते रहे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एसडीएम कपकोट अनुराग आर्या ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने जिले के प्रथम आने पर खिलाड़ियों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन,खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, ललित नेगी, दीपक जोशी,किरन नेगी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *