उत्तराखंड के महासू देवता मंदिर पहुंचे द ग्रेट खली, परिवार संग लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड के महासू देवता मंदिर पहुंचे The Great Khali The Great Khali | WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने…

उत्तराखंड के महासू देवता मंदिर पहुंचे द ग्रेट खली, परिवार संग लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड के महासू देवता मंदिर पहुंचे The Great Khali

The Great Khali | WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले विश्व विख्यात चैंपियन दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) पहली बार पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड के देहरादून जिले के जौनसार-बावर के हनोल स्थित सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर पहुंचे।

हिमाचल के सिरमौर जिले की शिलाई तहसील के धिरायना-नैनीधार निवासी ग्रेट खली शुक्रवार शाम अपने सात सगे भाइयों, पिता और पुत्री के साथ महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे। उनका ग्रामीणों और मंदिर प्रबंधन समिति ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस दौरान ग्रेट खली को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। आगे पढ़ें…

उत्तराखंड के महासू देवता मंदिर पहुंचे The Great Khali

सातों भाइयों के साथ पहुंचे The Great Khali

यह पहला मौका है जब ग्रेट खली अपने सातों भाइयों के साथ महासू मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पहुंचे। खली के साथ उनके पिता ज्वाला राम राणा, बड़े भाई मंगल सिंह राणा, छोटे भाई भगत राम राणा, इंदर सिंह राणा, अतर सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह राणा, यशपाल राणा और पुत्री अवलीन राणा ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। द ग्रेट खली के बड़े भाई मंगल सिंह ने बताया उनकी मां ने अपने सातों बेटों और परिवार सहित महासू देवता मंदिर हनोल दर्शन करने की मन्नत रखी थी। एक साल पहले उनका देहांत हो गया। जिसके कारण वे अपने परिवार के साथ हनोल मंदिर पहुंचे हैं।

मंदिर समिति ने खली को भेंट की महासू देवता की फोटो

ग्रेट खली को हनोल-चातरा के प्रधान एवं चकराता ब्लाक प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु, मंदिर के पुजारी शोभाराम नौटियाल, प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह राणा और मंदिर प्रबंधन समिति ने स्मृति चिह्न के रूप में महासू देवता की फोटो भेंट की। इस दौरान खली ने कहा कि महासू देवता के दरबार में उनके परिवार के लोग कई बार आए हैं। डब्लूडब्लूई रेसलिंग में जाने के बाद उन्हें पहली बार महासू मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आगे पढ़ें…

मंदिर समिति ने खली को भेंट की महासू देवता की फोटो

द ग्रेट खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ

बता दें दलीप सिंह राणा (The Great Khali) एक भारतीय पेशेवर पहलवान है वे कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता भी हैं द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरेना गांव में एक राजपूत परिवार में हुआ इनके पिता का नाम ज्वाला राम और इनकी माता का नाम टांडी देवी है। खली की मां का निधन एक साल पहले हुआ था मां की इच्छा पूरी करने के लिए खली सपरिवार हनोल मंदिर पहुंचे।

युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं खली

ग्रेट खली पंजाब के जालंधर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेसलिंग एकेडमी का संचालन कर युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। पैर में चोट की वजह से वह रिंग में नहीं उतर पा रहे हैं, जबकि रेसलिंग से उनका जुड़ाव बरकरार है।

ग्रेट खली ने बढ़ाया दुनिया में भारत का मान

साधारण परिवार में जन्मे ग्रेट खली ने अपनी ताकत से विश्वभर में पहचान बनाई। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में एक बार, सीडब्लूई हैवीवेट चैंपियनशिप में दो बार और डब्लूडब्लूई हाल आफ फेम चैंपियनशिप में विश्व के कई बड़े महारथियों को धूल चटाने वाले ग्रेट खली ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। वर्ष 2007 में ग्रेट खली वर्ल्ड चैंपियन बने। इसके बाद वह वर्ष 2011 में बिग बास के रियलिटी शो में आए थे।

यादगार शादी का अनुभव : परिवार के साथ 28 किमी पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *