सीएनई रिपोर्टर, भवाली
भवाली पुलिस ने यहां क्वारब चौकी के पास से दो युवकों को 4.060 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में भवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्वारब चौकी के समीप से दो युवकों को शक के आधार पर रोका गया।
तलाशी में इनके पास से 4.060 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपियों में आशीष माझिला पुत्र अनिल सिंह माझिला निवासी ग्राम पंनचौड़ा, थाना कांडाख् जिला बागेश्वर और धवल कांडपाल पुत्र राजेंद्र कांडपाल निवासी ग्राम कांडे कन्याल, थाना कांडा, जिला बागेश्वर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को धारा 8/21/ व 29/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। पुलिस टीम में SSI प्रकाश सिंह मेहरा, HCP गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा व कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल रहे।