ब्रेकिंग हल्द्वानी : पाक्सो कोर्ट में जज की कुर्सी पर जा बैठा युवक, फाइलें समेटते दबोचा गया

हल्द्वानी। हल्द्वानी की पाक्सो कोर्ट में गुरूवार को जो कुछ हुआ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में जाने के बाद जब पूरा स्टाफ काम काज में तल्लीन था एक व्यक्ति आया और सीधे जज की कुर्सी पर जा बैठा। यही नहीं उसने टेबल पर रखीं फाईलें उलटते पलटते हुए उन्हें समेटना भी शुरू कर दिया। इतने में स्टाफ की नजर उस पर पड़ गई। उसे तुरंत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह व्यक्ति वहां कौन सी फाइलें ढूंढ रहा था अभी तक वह पुलिस को नहीं बता सका है। फिलहाल पुलिस ने उस पर चोरी का केस दर्ज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की पाक्सा कोर्ट मोहर्रिर हीरा सिंह ने हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि दोपहर बाद डेढ बजे के आसपास पाक्सो जज कुछ मामलों की सुनवाई के बाद कुछ देर के लिए अपने विश्राम कक्ष में चले गए थे। तभी एक युवक आया और जज की कुर्सी पर बैठ गया। उसने टेबल पर पड़ी फाइलें उलटी पलटीं और इसके बाद उन्हें समेट कर ले जाने की तैयारी करने लगा। तब तक स्टाफ ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद सैफ बताया। वह हल्द्वानी के लाईन नंबर 8 आजाद नगर का रहने वाला है। इन फाइलों का वह क्या करता वह जज की कुर्सी पर क्यों बैठा इसका संतोषजनक जवाब वह नहीं दे पाया। अलबत्ता पता चला है कि उसकी दूसरी कोर्ट में पेशी थी और वह पाक्सो कोर्ट में पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने उस पर फाइलें चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान