AlmoraUttarakhand
लोहाघाट में मिला अल्मोड़ा से लापता युवक, सकुशल परिजनों के सुपुर्द
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां ग्राम छाना गांव से गत 08 फरवरी को लापता हुए युवक को अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सैल ने ढूंढ निकाला है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीप चन्द्र भट्ट पुत्र नन्दा बल्लभ भट्ट निवासी छाना का छोटा भाई धीरज चन्द्र भट्ट बिना बताये घर से कहीं चला गया था। इस संबंध में उसके भाई की ओर से अल्मोड़ा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में चैकी प्रभारी बेस सौरभ भारती द्वारा साईबर सैल अल्मोड़ा की मदद से लोकेशन पता की गई। इस दौरान साईबर सैल को मालूम चला कि युवक की लोकेशन लोहाघाट है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा 11 फरवरी को लोहाघाट से युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक के परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस व साईबर सैल का आभार जताया है।