हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी गांव में युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से पहले एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि आत्महत्या करने वाले अखिलेश को शराब का शौक ले डूबा। शराब पीने की वजह से उसके परिवार में तनाव बना रहता था। हालांकि अखिलेश कश्यप की मौत की सूचना पाते ही उसकी पत्नी और बच्चे भी घर लौट आए हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जब अखिलेश पत्नी व बच्चों को लेने के लिए अपनी ससुराल गया था तब वहां उसकी शराब पीने की आदत को लेकर ही ससुरालियों ने टोका था, इसी के बाद से अखिलेश गुमसुम हो गया था। अखिलेश के पिता कन्हैया लाल रामपुर रोड़ पर कड़ी चावल का ठेला लगाते हैं और अखिलेश का छोटा भाई इस काम में पिता की मदद करता है। अखिलेश कश्यप का अपना टैम्पू है। लेकिन वह शराब में अपनी कमाई खर्च करने लगा था।
इससे पहले
हल्द्वानी : पत्नी को लेने ससुराल गया युवक दो दिन से था गुमसुम, आज लगा ली फांसी, मौत
हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक दो ही दिन पहले अपनी ससुराल से लौटा था तब से ही वह किसी से कोई बात नहीं कर रहा था। आज उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां जीतपुर नेगी गांव में 25 वर्षीय अखिलेश कश्यप ने आज दोपहर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश के पिता कन्हैया लाल हल्द्वानी के रामपुर रोड पर ठेला लगाते हैं। अखिलेश की कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके गई थी। दो दिन पहले ही अखिलेश भी अपनी ससुराल गया था। परिजनों के मुताबिक जब से वह ससुराल से लौटा था तब से ही गुमसुम रह रहा था। आज जब वह घर पर अकेला था उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।