HomeUttarakhandAlmora01.75 लाख की स्मैक के साथ दबोचा अल्मोड़ा से सटे गांव का...

01.75 लाख की स्मैक के साथ दबोचा अल्मोड़ा से सटे गांव का युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एक 22 वर्षीय युवक 01.75 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके लोधिया बैरियर के करीब से पकड़ा गया। युवक अल्मोड़ा शहर से करीबी गांव गरगूंठ का निवासी है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम लोधिया क्षेत्र में चेकिंग क​र रही थी। इस दौरान लोधिया बैरियर से लगभग डेढ़ किमी आगे 22 वर्षीय युवक गौरव बिष्ट उर्फ गोलू पुत्र बलवंत बिष्ट, निवासी गरगूंठ, थाना व जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत 01,75,200 रुपये आंकी गई है। आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और कोतवाली में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है। टीम में धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राकेश भट्ट व वीरेंद्र सिंह बिष्ट शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments