सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के तहसील कपकोट में आपदा थमने का नाम ले रही है, जहां एक ओर गत दिनों बारिश ने भारी तबाही मचाई है, वहीं गत रात्रि ग्राम भनार में आकाशीय बिजली गिरने एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक तहसील कपकोट के भनार में कल देर रात्रि आकाशीय बिजली गिरने से पंतनगर निवासी 28 वर्षीय हेमंत राठौर पुत्र राम सिंह राठौर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस जाने से के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में रखा गया है।