सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जेल रोड में अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में यूथ कार्यकर्ताओं ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर सड़क का सुधारीकरण एवं डामरीकरण नहीं हुआ, तो यूथ कांंग्रेस जिम्मेदार विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन में कहा है कि गत पांच माह से क्षतिग्रस्त पड़ी जेल रोड का सुधारीकरण एवं डामरीकरण नहीं होने से जनता को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुपहिया वाहन चालक इसमें रपटकर चोटिल हो चुके हैं और सड़क से उठ रही धूल से लोगों के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं सड़क की धूल और बारिश होने पर सड़क की गन्दगी लोगों के मकानों में जा रही है। ज्ञापन देने वालों में यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय, गौरव राठौड़, अनस अहमद, उज्जवल जोशी, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक आदि शामिल रहे।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव
Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान