HomeUttarakhandBageshwarकपकोट : संचार सेवा के लिए यूथ कांग्रेस की नंगे पांव पदयात्रा...

कपकोट : संचार सेवा के लिए यूथ कांग्रेस की नंगे पांव पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी, मिल रहा समर्थन

कपकोट। संचार सेवा के लिए यूथ कांग्रेस की नंगे पांव पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी रही। बारिश भी यात्रियों की हौसले को नहीं डिगा पाई। यात्रा को गांव-गांव में समर्थन मिल रहा है। लोग फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं। आज कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया।

Ad Ad

भूपेंद्र ने कहा कि इनक्लाब जिंदाबाद के नारे हमारे आंदोलनकारियों ने देश की आजादी के लिए लगाए थे। अब वही नारे कपकोट के लोग लगा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार डिजिटल भारत की बात तो करती है, लेकिन उनके क्षेत्र में आज तक संचार सेवा नहीं है। यहां के लोगों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। संचार सेवा के लिए ही उन्होंने पदयात्रा शुरू की है। यात्रा को जगह-जगह समर्थन मिल रहा है।

दूसरे दिन की यह यात्रा 28 किलोमीटर की रही। जो लीती गांव से यात्रा बिनायक, शामा, खड़लेख, भनिधार, लाल पुल, हरसिंग्याबगड़, नोकुड़ी, बर्मोला, बड़ेत होते हुए भानी पहुंची। एवं रात्रि विश्राम भानी में किया गया। मंगलवार को कार्यकत्राओं ने भानी से पदयात्रा शुरूकर तहसील मुख्यालय कपकोट में प्रदर्शन किया।

इस यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला, विधानसभा प्रवक्ता भूपेंद्र कोरंगा, रामगंगा घाटी सचिव मुकेश कोरंगा, ग्राम सभा लीती अध्यक्ष गोकुल कोरंगा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत कोरंगा, सचिव बलवंत कोरंगा, ग्राम प्रधान लीती चामू कोरंगा, राजेन्द्र कोरंगा, महिला कांग्रेस पुष्पा कोरंगा, प्रहलाद कोरंगा, प्रताप राम, तारा कोरंगा, योगेश कोरंगा, सुरेश मेहता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड : युवक दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, खुद को आर्मी अफसर बता की थी दोस्ती, मुकदमा दर्ज

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत

हल्द्वानी : मेडिकल कालेज में रैगिंग, एमबीबीएस के छात्रों में मारपीट, दो घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments