सोलन। सोलन के थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामले सामने आया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। मृतक की पहचान कंडाघाट निवासी 36 वर्षीय विजय वर्मा के रूप में की गई है। ब ताया जा रहरा है कि विजय पिछले काफी समय मानसिक बीमारी से परेशान था।
ब्रेकिंग न्यूज : सोलन के कंडाघाट में युवक ने की आत्महत्या
सोलन। सोलन के थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामले सामने आया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की…