Almora News: रानीखेत में स्मैक के साथ पकड़ा युवक, सोमेश्वर में हिस्ट्रीशीटर की कराई परेड
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला अंतर्गत एक और युवक स्मैक के साथ पकड़ा गया है। जिसके कब्जे से 20 हजार रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है। उधर सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलाकर परेड कराई।
रानीखेत थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक जसवंत सिंह ने पुलिस टीम के साथ घिंघारीखाल में स्कूटी संख्या UK 01B-5722 को चेक किया, तो उसमें सवार तारा सिंह उर्फ केडी पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम गनाई, कालिका, तहसील रानीखेत के पास से 02 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल गोस्वामी, योगेंद्र प्रकाश व मान सिंह शामिल थे।
हिस्ट्रीशीटर की परेड

सोमेश्वर: सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने आज थाना क्षेत्र में निवासरत हिस्ट्रीशीटर एवं दुराचारी भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपाल सिंह पुत्र दौलत सिंह, निवासी ग्राम डोटियालगांव, चौकी ताकुला को थाने बुलाया और उसकी परेड कराई। साथ ही उसे कड़ी हिदायत दी कि वह किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा और बिना किसी पूर्व सूचना के थाना क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र नहीं जाएगा।