सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हाल में यहां स्मैक तस्करी मामले में पकड़े गए युवक की जमानत अर्जी विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने खारिज कर दी।
मामले के मुताबिक 17 मार्च, 2021 को यहां बेस तिराहे के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक नीरज नैनवाल उर्फ नब्बू उर्फ नवीन पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल, निवासी गोलना करड़िया, चीनाखान, अल्मोड़ा के पास से 6.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। शुक्रवार को आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत मेंं जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने उसकी जमानत का विरोध करते हुए अदालत को बताया कि यदि आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह जमानत का दुरुपयोग कर फिर अपराध में संलिप्त हो सकता है। इसके बाद अदालत ने पत्रावली का परिशीलन करने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी।
ALMORA NEWS: स्मैक तस्करी में पकड़े गए युवक को नहीं मिली जमानत, अर्जी खारिज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाहाल में यहां स्मैक तस्करी मामले में पकड़े गए युवक की जमानत अर्जी विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने खारिज…