सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एसओजी की टीम ने 4.55 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उत्तरायणी मेले के दौरान नशे के तस्कर भी सक्रिय हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांश वर्मा के निर्देशों के चलते पुलिस उपाधीक्षक सिंह राणा और आपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला के नेतृत्व टीम ने भिटालगांव, नुमाइशखेत के पास आरोपित सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र आन सिंह निवासी दारसौं से 4.55 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी स्मैक मेले में युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। टीम में हेड कांस्टेबल राजभाुन बिष्ट, आरक्षी रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेश भट़ट, इमरान खान आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।