—पुलिस भर्ती की दौड़ के बीच रोकने पर भी नहीं रूका
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत लोअर माल रोड अल्मोड़ा में चल रही अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जीरो जोन एक बाइक सवार को जबरन घुसना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक सीज कर ली।
हुआ यूं कि बाड़ेछीना क्षेत्र के ग्राम डुंगरी निवासी व्यक्ति विकास सिंह रौतेला मोटर साइकिल संख्या UK 05 C—5271 में सवार होकर जबरन जीरो जोन में घुस आया, जबकि यह समय पुलिस भर्ती के युवाओं के दौड़ का था। उसे लोअर माल रोड में जलाल तिराहे पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने रोका भी, लेकिन उसने बाइक जबरन जीरो जोन में दौड़ा दी। इस बीच सूचना पर उसे रोडवेज वर्कशाप के पास ड्यूटी में लगे कर्मी रोका, परंतु वाहन चालक विकास नहीं रुका।
इस पर प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत ने उसे कर्नाटकखोला के पास रोका और एल्कोमीटर टेस्ट किया, तो पता चला कि वह शराब के नशे में है। पुलिस ने विकास को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर उसके वाहन को सीज कर लिया।