- दीवार फांद घर में घुस, लड़की से तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म
- लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा
- पुलिस कार्रवाई पर भड़के युवक के घर वालों पर गाली—गलौज—मारपीट का आरोप
सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत युवती द्वारा गांव के ही युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गये। आरोपी युवक को मारपीट में काफी चोटें आई हैं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल भर्ती करा दिया है। वहीं आरोपी के घर वालों पर भी पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप लग रहे हैं।
पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि गत देर रात गांव में ही रहने वाला युवक अपने साथी सहित दीवार फांद घर में घुस आया। जहां उसने कमरे में सो रही युवती से तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म किया। युवती द्वारा शोर मचाने पर परिजन जाग गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बाद युवक के परिजनों ने घर में घुसकर लाठी—डंडों से मारपीट की है। वहीं आरोपी के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजनों की ओर से मारपीट की गई है। इधर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है। मारपीट में घायल हुए युवक का अस्पताल उपचार कराया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच चल रही है।