हल्द्वानी : युवक को महंगा पड़ा मेन रोड में अर्धनग्न होकर बाइक चलाना

📌 इंस्टाग्राम पर फेमस होने को लिए बनाई थी रील 👉 पुलिस ने ठिकाने लगाए होश, मांगी माफी सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। आजकल के युवा सोशल…

हल्द्वानी : युवक को महंगा पड़ा मेन रोड में अर्धनग्न होकर बाइक चलाना

📌 इंस्टाग्राम पर फेमस होने को लिए बनाई थी रील

👉 पुलिस ने ठिकाने लगाए होश, मांगी माफी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। आजकल के युवा सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं। ऐसी ही एक हरकत नगर क्षेत्र के एक युवक ने की। फेमस होने के लिए उसने मेन रोड में अर्धनग्न होकर बाइक चलाई और इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक सीज कर ली। जिसके बाद आरोपी ने सार्वजनिक रूप से अपने कृत्य पर माफी मांगी।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चेकिंग कर एवं स्टंटबाजों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

आदेश के क्रम में सभी संबंधित द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।हल्द्वानी नैनीताल रोड में शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक FZ15 no UK04AN 5723 से स्टंट किए जाने का वीडियो प्राप्त हुआ। जिस पर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए चालक का पता लगाया गया। पता चला कि चालक श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी रीठासाहिब सोशल मीडिया पर लाइक्स के लालच में बाइक से स्टंट किया था। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर बाइक सीज की गई। चालक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई गई।

नैनीताल पुलिस की अपील

इधर नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील करी है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। नशे में वाहन न चलाएं एवं स्टंटबाजी न करें, मर्यादा में रहें। नियमों का पालन करें जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति/चालक भी सुरक्षित रहेंगे। ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल और जेल भी भेज सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *