सीएनई रिपोर्टर, दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हुई एक सनसनीखेज घटना में सैकड़ों लोगों के सामने एक युवक ने मेट्रो प्लेटफार्म में छलांग लगा आत्महत्या कर ली। दो बोगियों के बीच वह ऐसे कूदा कि जब तक लोग उसे बचाने दौड़े तब तक उसके शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। घटना के बाद मेट्रो ट्रेनें करीब दस मिनट तक बाधित रहीं।
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार दोपहर 3.30 बजे आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना होने के बाद बोगियों के बीच की जगह में छलांग लगा दी, जिसके बाद मेट्रो की चपेट में आने से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की शिनाख्त ककरौला मोड़, नजफगढ़ निवासी निहाल सिंह (27 साल) के रूप में हुई है।
मेट्रो पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। युवक के पास से एक बैग और उसमें रखा टिफिन और मोबाइल फोन बरामद हुई है। उसकी कमीज की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। पुलिस ने तत्काल फोन कर उसके पिता राम अवतार को मामले की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरों की जब जांच की गई तो पता चला कि निहाल मौत से पूर्व प्लेटफार्म पर वैशाली से द्वारका जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर पहुंचने पर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री ट्रेन में सवार हो गए। जबकि निहाल उसमें सवार नहीं हुआ। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म से रवाना हुई उसने दो बोगियों के बीच की जगह में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि मृतक अविवाहित था और एक फैक्टरी में काम करता था। फिलहाल पुलिस उसके परिजनों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।