अल्मोड़ा ब्रेकिंग : गश खाकर गधेरे में जा गिरा युवक, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां कोसी क्षेत्र में एक राहगीर अचानक गश खाकर गधेरे में जा गिरा। उसे गम्भीर हालत में 108 से बेस अस्पताल अल्मोड़ा…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां कोसी क्षेत्र में एक राहगीर अचानक गश खाकर गधेरे में जा गिरा। उसे गम्भीर हालत में 108 से बेस अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर कोसी स्थित भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के निकट एक मोड़ पर मटेला गांव निवासी रमेश सिंह उम्र 32 साल पुत्र गोपाल सिंह सड़क किनारे बने डिवाइडर पर सुस्ताने के लिए बैठे। इसी बीच उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वह जैसे ही उठने लगे गश खार सीधे सड़क से नीचे गधेरे में जा गिरे।

यह देख आस—पास मौजूद लोग मदद को दौड़े। उन्हें रेस्क्यू कर गधेरे से उठा मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। इस हादसे में युवक को कई जगह गहरी चोटें आई हैं और काफी खून भी बह रहा है। इस बीच सूचना मिलने पर 108 एंबूलेंस मौके पर पहुंची और गम्भीर रूप से घायल रमेश सिंह को बेस अस्पताल ले जाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *