सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की 5.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
संयुक्त टीम ने आज प्रात: चेकिंग के दौरान बेस तिराहा से आगे हल्द्वानी रोड पर युवक सन्तोष सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी धारानौला, अल्मोड़ा के कब्जे से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद की। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत 01 लाख, 56 हजार, 600 रुपये आंकी गई है। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राजेश भट्ट व दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।