NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : विधानसभा में सवालों के जबाब तो देने ही होंगे – नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश

हल्द्वानी। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने कमर कस ली है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि भले ही मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हो लेकिन हाउस में जवाब तो देना ही होगा चाहे पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर दे या विभागों के मंत्री विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने ही होंगे और इस बार विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं जिनसे सरकार से जवाब लेना है। खासकर किसानों की फसल को खरीदने के बाद भी उन्हें उनका मूल्य नहीं दिया गया है इसके अलावा जीरो टॉलरेंस का खोखला दावा करने वाली इस सरकार में विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं खुद मुख्यमंत्री स्टिंग में फंसे हैं बेरोजगारी, महंगाई सहित तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा।