हल्द्वानी। गौलापार स्थित वैण्डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी ने भी बच्चों के बीच शामिल होकर योग किया। साथ ही विद्यालय में आए सभी बच्चों की संबोधित करते हुए कहा कि योग यही एकमात्र उपचार है जिससे मन और शरीर दोनों ही निरोग होते हैं। सभी से आग्रह किया है कि खुद के स्वास्थ्य के लिए वह बेहतर भविष्य के लिए सुबह-शाम योग करें।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ भावना बवाड़ी व विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चे सुनंदा बवाड़ी, बिहान बवाड़ी, मेघना पोखरिया, नेहा बेलवाल, दिशा बिष्ट, गीतांजलि पांडे, शुभम बेलवाल, दिव्यांशु, दीपशिखा पलाडिया, कृष्णा बिष्ट, पूजा बेलवाल, शिक्षक-शिक्षिकाएं जिसमें योग प्रशिक्षक इशू खडायत, एचओडी विरेंद्र रावत, मधु थापा, सौरभ सनवाल, मनीषा रैकवाल, अंजलि लेगी, नवनीत बेलवाल, रजत शर्मा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।