HomeUttarakhandBageshwarउत्तराखंड : नैनीताल, बागेश्वर समेत इन जिलों में 30 जुलाई तक येलो...

उत्तराखंड : नैनीताल, बागेश्वर समेत इन जिलों में 30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के अनुसार 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, बागेश्वर आदि जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

आज बुधवार 27 जुलाई को मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

वहीं 28 जुलाई को उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

जबकि 29 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, तथा नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 30 जुलाई को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, देहरादून में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 30 जुलाई तक बारिश का दौर बना रहेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है जिसको लेकर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि, भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के साथ-साथ कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालो नदियों का जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

हल्द्वानी का मौसम

आज बुधवार को हल्द्वानी में भी मौसम का मिजाज बदल गया, यहां सुबह 5 बजे से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।

नैनीताल : 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे चौपड़ा गांव, बोल्डरों को हटाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub